अमर उजाला
Sat, 31 May 2025
क्या आप भी एड़ियों में अक्सर बने रहने वाले दर्द से परेशान रहते हैं?
ये कई बीमारियों या गंभीर समस्याओं का संकेत भी हो सकता है। इसपर गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है।
यूरिक एसिड जमा होना एड़ी सहित पैरों के जोड़ों में तेज दर्द का कारण बन सकता है।
ये अर्थराइटिस, खासकर रूमेटॉइड अर्थराइटिस भी हो सकता है, जिसमें जोड़ों में सूजन और एड़ियों में दर्द बना रहता है।
नर्व कंप्रेशन की स्थिति में नस दबने से एड़ी और पैर में झनझनाहट-दर्द या जलन जैसी समस्या हो सकती है।
टाइट जूते या ऊंची हील पहनने से एड़ी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और दर्द होता है।
भारत में फैल रहे कोरोना वैरिएंट के बारे में जानिए