अमर उजाला
Sun, 8 June 2025
ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक समस्या है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इसका शिकार हो सकता है।
ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों पर अगर ध्यान दे दिया जाए तो गंभीर खतरों से बचा जा सकता है।
लगातार या बार-बार होने वाला सिरदर्द अलार्मिंग है। ये दिक्कत है तो सावधान हो जाइए।
खासकर सुबह उठते ही तेज दर्द रहना या दवा लेने पर भी दर्द कम न होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।
सिरदर्द के साथ-साथ बार-बार उल्टी होना, धुंधला दिखना भी अच्छा संकेत नहीं है।
पहले कभी दौरे न आए हों और अचानक झटके आने लगें तो इसे अनदेखा न करें।
ब्रेन ट्यूमर के कारण शरीर के किसी एक हिस्से में कमजोरी या सुन्नपन हो सकता है।
ब्लड प्रेशर लो होना कितना खतरनाक है?