कब होगा गणपति विसर्जन? गणेश उत्सव की शुरुआत 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी से हुई है ये 10 दिन का पर्व है, जिसमें 10वें दिन गणपति विसर्जन किया जाता है हर साल गणेश विसर्जन अंनत चतुर्दशी तिथि को होता है इस साल गणेश विसर्जन 6 सितंबर को होगा। विसर्जन में गणेश जी पूर्ण श्रद्धा से जल में विलीन होकर वापस लौटते हैं हालांकि गणेश स्थापना करने वाले कुछ विशिष्ट दिनों जैसे डेढ दिन, तीन, पांच या सातवे दिन भी गणपति विसर्जन कर सकते हैं लेकिन मुख्य गणपति विसर्जन की तिथि 6 सितंबर 2025 है। इस दिन गणपति को विदा किया जाता है और भगवान विष्णु की अराधना की जाती है लाइफस्टाइल