धूल को रोकते हैं ये चमत्कारी इनडोर पौधे घर में धूल जमा न हो तो सेहत और हवा दोनों बेहतर रहती हैं। स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन देकर हवा को शुद्ध बनाता है मनी प्लांट की पत्तियाँ धूल को अपने में समा लेती हैं। ड्रेसीना पौधा विषैले कण और डस्ट दोनों को कम करता है स्पाइडर प्लांट सबसे तेज धूल खींचने वाला पौधा है। पीस लिली हवा को ताजा बनाती है। एलोवेरा हवा साफ़ करता है और धूल आसपास रहने नहीं देता। केले के पौधे की बड़ी पत्तियां धूल की दुश्मन हैं। लाइफस्टाइल