रवि किशन के मुंबई वाले घर की तस्वीरें गोरखपुर लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार रवि किशन जीत चुके हैं रवि किशन परिवार के साथ मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं उनका घर मुंबई के गोरेगांव गार्डन स्टेट में स्थित है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए के आसपास है दो डुप्लेक्स को जोड़कर रवि किशन 8 हजार स्क्वायर फीट के जगह में महलनुमा घर बनवाया है रवि किशन के घर में शानदार गार्डन, बेहद हवादार बालकनी है रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में 12 आलीशान कमरे हैं लाइफस्टाइल