अभिनेत्रियों जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये आदतें बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने स्वस्थ और खूबसूरत स्किन के लिए वर्कआउट, योग के साथ पौष्टिक आहार लेती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए अभिनेत्रियां डिटॉक्स ड्रिंक जैसे नारियल पानी या नींबू पानी का सेवन करती हैं। आहार में फाइबर युक्त चीजें जैसे ग्रिल्ड व हरी पत्तेदार सब्जियां खाती हैं। एग व्हाइट, ग्रिल फिश, चिकन आदि प्रोटीन को डाइट में शामिल करती हैं। छोटे छोटे मील्स को अभिनेत्रियां समय पर लेती हैं, खाना स्किप नहीं करती और न ही लेट नाइट खाती हैं जंक फूड के बजाए अभिनेत्रियां देसी खाना जैसे दाल चावल, रोटी, सब्जी और सलाद का सेवन अधिक करती हैं। लाइफस्टाइल