सर्दियों में बालों का ऐसे रखें ख्याल

अमर उजाला

Fri, 26 November 2021

Image Credit : istock


नियमित तेल लगाएं


सर्दियों के समय में अपनी स्कैल्प और बालों में हफ्ते में एक या दो बार तेल लगाकर मसाज करें

Image Credit : istock

बालों को धोने का तरीका बदलें


सर्दियों में बालों को कम धोएं और माइल्ड शैम्पू का ही इस्तेमाल करें
Image Credit : istock

कंडीशनर जरूर लगाएं  


यह आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है और बालों की बाहरी परत को डैमेज से बचाता है इसलिए कंडीशनर जरूर लगाएं 

Image Credit : istock

कंघी करते वक्त सावधानी बरतें


सर्दियों में बाल जल्दी उलझते हैं इसलिए मोटे दांत वाले कंघे से बालों को बीच से काढ़ना शुरू करना चाहिए और फिर नीचे की ओर बढ़ना चाहिए
Image Credit : istock

सही डाइट लें

पौष्टिक और स्वस्थ डाइट लें जिसमें सभी विटामिन और मिनरल्स हों ताकि आपके बाल मजबूत बनें और खूब पानी पीएं 
 

Image Credit : istock

एलोवेरा जेल के फायदे

istock
Read Now