व्रत खोलने के तुरंत बाद ना खाएं ये चीजें व्रत खोलने के तुरंत बाद चाय या कॉफी नहीं पीनी चाहिए। उपवास खोलने के बाद तेल, नमक, मिर्च, मसाले वाला खाना नहीं खाना चाहिए। व्रत खोलने के बाद शाम को एक साथ खाने पर न टूटे और न ही हैवी खाना खाएं। व्रत खोलने के तुरंत बात खट्टे फल ना खाएं। व्रत खोलने के बाद थोड़ा-थोड़ा नींबू पानी पिएं। व्रत खोलने के तुरंत बाद आप ड्राईफ्रूट खा सकते हैं। Chaitra Navratri 2023