क्रिस्पी पकौड़े बनाने की ट्रिक बारिश के मौसम में अगर आप कुरकुरे पकौड़े बनाना चाहती हैं तो ये आसान ट्रिक आपके लिए हैं अगर आप पकौड़े में सब्जियां मिला रहे हैं तो कोशिश करें सब्जियों को पतला-पतला काटें बेसन में थोड़ा-सा चावल का आटा मिला लें, इससे पकौड़े कुरकुरे बनेंगे पकौड़े को तलते समय तेल में एक चुटकी नमक जरूर डालें, इससे पकौड़े तेल कम सोखेंगे क्रिस्पी पकौड़े बनाने के लिए तेल का तापमान सही होना भी आवश्यक है पकौड़े बनाते वक्त बेसन में बेकिंग सोडा डाल दें, इससे पकौड़े स्वादिष्ट और कुरकुरे बनेंगे crispy pakoda recipe