दही से बनाएं गर्मियों में ठंडक पहुंचाने वाले व्यंजन दही में काला नमक, भुना जीरा, नमक, चाट मसाला मिलाकर पीएं लौकी या खीरे को कद्दूकस करके दही में नमक, चीनी, काली मिर्च, जीरा मिलाएं दही, चीनी, गुलाब के शरबत और मेवों से लस्सी तैयार करें दही, चीनी, केसर और इलायची पाउडर से श्रीखंड बनाया जा सकता है दही में बारीक प्याज, धनिया, नमक मिलाकर प्याज का रायता या चटनी बनाएं खट्टा दही और बेसन को मिलाकर दही बनाई जाती है लाइफस्टाइल