इस दिवाली घर में बनाए नारियल लड्डू 1 /2 कप सूखा नारियल ,1 टेबल स्पून घी, 1 कप कंडेंस्ड मिल्क,2 बड़े चम्मच खोया और 10-15 काजू और बादाम एक पैन में कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर हल्का सा भून लें, इसे लगातार चलाते रहें नहीं तो यह जल सकता है इसे आंच पर रखते हुए भुने हुए नारियल में कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिला लें, फिर उसमें खोया डालकर अच्छी तरह मिला लें अब इसे आंच पर रखकर तब तक मिलाएं जब तक मिश्रण तवे के किनारे न छोड़ने लगे एक बार जब यह किनारे से निकलने लगे, तो यह इसके तैयार होने का संकेत है, इसे आंच से उतार लें थोड़े से काजू और बादाम घी में भून लें मिश्रण को छोटे-छोटे गोले बनाएं और इन गोलों में कुछ सूखे मेवे डालें और फिर उन्हें छोटे गोले के आकार में बना लें इन बॉल्स पर सूखे नारियल का बुरादा डालें और नरियल लड्डू परोसने के लिए तैयार हैं! नारियल लड्डू