अमरूद की चाट ऐसे बनाएं कि बच्चे भी प्लेट चट कर जाएं

अमर उजाला

Mon, 1 December 2025

Image Credit : instagram

अमरूद में फाइबर, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, इसलिए यह हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है।
 

Image Credit : Freepik.com

ऐसे में लोग इसका सेवन कई प्रकर से करते हैं

Image Credit : Freepik.com

 आप भी कुछ अलग अंदाज में अगर अमरूद खाना चाहते हैं तो अमरूद की चाट एक ऐसी स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक रेसिपी है, जो कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है 

Image Credit : Freepik.com

आप इसे शाम के स्नैक के तौर पर, बच्चों के टिफिन में या मेहमानों के सामने भी तुरंत सर्व कर सकते हैं।

Image Credit : instagram

इसे बनाने में एक्स्ट्रा मेहनत भी नहीं लगती। बस कुछ बेसिक मसाले, कटे हुए अमरूद और थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ तैयार हो जाती है एक बढ़िया, चटपटी और हेल्दी रेसिपी। 

Image Credit : instagram

जरूरी सामान

  •  2 पके हुए अमरूद (मीडियम साइज)
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  •  ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  •  1 चम्मच नींबू रस
  • काला नमक स्वादानुसार
  • थोड़ा सा धनिया (कटा हुआ)
  • 1 चुटकी भुना जीरा पाउडर
Image Credit : instagram

अब इसे एक बाउल में लेकर इसमें चाट मसाला, काला नमक, लाल मिर्च और भुना जीरा पाउडर डालें।
 

Image Credit : instagram

ऊपर से थोड़ा नींबू रस निचोड़ें और हल्के हाथों से मिलाएं और अंत में कटा हुआ धनिया डालकर सर्व करें
 

Image Credit : instagram

ऐसे दूर करें करेले का कड़वापन

freepik
Read Now