मशहूर हैं भारत की ये 7 मिठाइयां यह डीप-फ्राइड स्वीट डिश पूरी तरह से कंडेंस्ड मिल्क से बनाई जाती है और ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है यह परवल की सब्जी से बनाया जाता है, जिसे उबालकर उसमें स्वादिष्ट खोया भरा जाता है, जो स्वाद में लाजवाब होता है यह ट्रैन्स्पेरेंट चावल के पेपर से बनाई जाती है, जिसे चीनी और घी में घुमाया जाता है, और फिर मेवा और गुड़ से भर दिया जाता है उड़द की दाल से बनी जांगरी जलेबी की तरह दिखती है। ये बिहार और यूपी में काफी लोकप्रिय मिठाई है यह मिठाई गाय के कोलोस्ट्रम, दूध, केसर और गुड़ से बनाई जाती है कर्नाटक की यह मिठाई गोकक क्षेत्र की है और इसलिए इसका नाम है गोकक करादंतु। यह मीठा डिश गोंद के लड्डू की तरह होता है कलाकंद को मीठा गाढ़ा दूध और पनीर को मिलाकर बनाया जाता है food