घर पर ऐसे बनाएं चॉकलेट शेक

अमर उजाला

Thu, 6 July 2023

Image Credit : social media

चॉकलेट मिल्क शेक बनाने के लिए सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच चॉकलेट सीरप
  • 1 कप ठंडा दूध
  • 3/4 कप चॉकलेट आइसक्रीम
  • व्हीप्ड क्रीम, गार्निश के लिए
Image Credit : social media

 सबसे पहले एक बड़े मिक्सर में ठंडे दूध के साथ चॉकलेट आइसक्रीम मिलाएं

Image Credit : pexel

अब इसमें चॉकलेट सीरप और बर्फ डालकर मिक्सर को चलाएं

Image Credit : social media

अब एक ग्लास लेकर उसमें चॉकलेट सीरप डालें और फिर ऊपर से मिक्सर में रखा शेक डालें

Image Credit : social media

अब ग्लास में ऊपर से आप व्हीप्ड क्रीम डालें 

Image Credit : social media

बस आपका चॉकलेट शेक तैयार है, इसे ठंंडा-ठंडा ही परोसें

Image Credit : social media

बकरीद पर मटन से बनाएं ये 4 खास व्यंजन

pexel
Read Now