अमर उजाला
Sun, 14 September 2025
यदि आप बिना रूम फ्रेशनर के अपने घर को महकाना चाहते हैं तो हमारा बताया नुस्खा ट्राई करें
इस नुस्खे को ट्राई करने के लिए आपको नींबू और लौंग की जरूरत पड़ेगी
इसे आजमाने के लिए नींबू को बीच से काट लें और उसके ऊपर लौंग गाड़ दें
नींबू और लौंग की प्राकृतिक खुशबू से घर ताजा और महक उठेगा।
दालचीनी और इलायची की मदद से भी आप घर में ताजगी बनाए रख सकते हैं
इसके लिए एक पैन में पानी डालें और उसमें दालचीनी व इलायची डालकर उबालें
थोड़ी देर उबालने के बाद ही इसकी खुशबू से आपका पूरा घर महकने लगेगा
इन नुस्खों को तब ट्राई करें, जब आपके घर पर कोई मेहमान आने वाला हो
जितिया व्रत 2025 कब है?