बाल्टी में जम रहे पानी के दाग कैसे साफ करें ?

अमर उजाला

Fri, 16 January 2026

Image Credit : Adobe stock

नहाने में इस्तेमाल की जाने वाली बाल्टी में अक्सर पानी के दाग दिखने लगते हैं, जिससे बाल्टी अजीब दिखने लगती है 

Image Credit : Adobe stock

लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि इन दागों को साफ करने के लिए कई घरेलू उपाय हैं।

Image Credit : Adobe stock

 इन उपायों को अपनाकर आप अपनी बाल्टी को नए जैसा साफ और चमकदार बना सकते हैं।

Image Credit : Adobe stock

विनेगर और पानी

जिस बाल्टी में पानी के दाग हैं और उसमें पानी भरकर एक कप सफेद विनेगर डालें। 

Image Credit :

फिर बाल्टी को कुछ समय के लिए छोड़ दें और बाद में कपड़े से साफ कर लें  

Image Credit : adobe

बेकिंग सोडा और पानी

  थोड़े से बेकिंग सोडा में पानी मिक्स करके पेस्ट बना लें। 

Image Credit : Adobe stock

इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से रगड़ते हुए साफ कर लें।
 

Image Credit : Adobe stock

नींबू का रस और नमक

एक नींबू का रस निकालकर उसमें थोड़ा नमक मिला लें। इस मिश्रण से बाल्टी के दाग को साफ करें।

Image Credit : Adobe stock

ड्राई क्लीन नहीं, घर पर ऐसे धोएं महंगा कोट

instagram
Read Now