अमर उजाला
Thu, 15 May 2025
रात में अच्छी नींद के लिए दोपहर में न सोएं, ताकि रात में बिस्तर पर लेटते ही नींद आ जाए
अधिक थकान होने पर या नींद नहीं आने पर पैर के तलवे में तेल की मालिश करें।
सुबह उठने और रात में सोने का एक नियमित रूटीन बना लें।
रात में सोने से पहले फोन न चलाएं, इससे नींद उड़ जाती है।
नियमित अलार्म लगाकर उठने पर आपको सही समय पर जगने की आदत हो जाएगी।
सुधा मूर्ति और ऋषि सुनक का खानपान है एकदम अलग