अमर उजाला
Sat, 18 January 2025
भारतीय संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है
जब इसे अपनाया गया था तब इसमें 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। वर्तमान में इसमें कई संशोधन हो चुके हैं
भारत के संविधान की मूल प्रति आज भी सुरक्षित रखी हुई है
यह संसद भवन की सेंट्रल लाइब्रेरी में गैस से भरे शीशे के बॉक्स में रखी हुई है
संविधान की मूल प्रति को हाथ से प्रेम बिहारी नारायण रायजादा (भारतीय सुलेखक) ने अपने हाथों से लिखा था
भारतीय संविधान के मूल कॉपी को अंग्रेजी के इटैलिक शैली में लिखा गया था
भारतीय संविधान का हिन्दी में अनुवाद डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में साल 1950 में किया गया था
संविधान की पहली कॉपी देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया की प्रेस में छापी गई थीं। उस दौरान संविधान की एक हजार प्रतियां छापी गई थी
महल के मालिक हैं सैफ अली खान, जानें कुल संपत्ति