सुधा मूर्ति और ऋषि सुनक का खानपान है एकदम अलग इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति शुद्ध शाकाहारी खाना खाती हैं सुधा मूर्ति घर की बनी दाल, रोटी, सब्जी और खिचड़ी खाना पसंद करती हैं वह शुद्ध शाकाहारी हैं और लहसुन-प्याज व अंडा तक नहीं खातीं सुधा मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक मॉन्क फास्टिंग करते हैं, जिसमें हफ्ते के 36 घंटे सिर्फ लिक्विड डाइट पर रहते हैं। मॉन्क डाइट में केवल पानी, चाय और ब्लैक कॉफी जैसी चीजें पीते हैं बाकि दिनों में वह मीठा, पेस्ट्री, ब्रेड, कोक और नॉनवेज भी खाते हैं। लाइफस्टाइल