जितिया व्रत किस दिन है और कब होगा पारण? जितिया व्रत संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है। 2025 में जितिया व्रत का आरंभ 13 सितंबर को नहाय-खाय के साथ होगा। अगले 14 सितंबर को महिलाएं पूरे विधि-विधान से जीवित्पुत्रिका व्रत रखेंगी वहीं 15 सितंबर को व्रत का पारण कर व्रत संपन्न किया जाएगा। व्रती माताएं इस दिन निर्जला उपवास करती हैं और संतान की मंगल कामना करती हैं। व्रत कथा का श्रवण या पाठ करने के बाद अगले दिन पारण कर व्रत पूरा किया जाता है। लाइफस्टाइल