अमर उजाला
Tue, 2 January 2024
लंबे समय तक सब्जियों को ताजा रखने के लिए उन्हें काटकर सही तरीके से फ्रिज में स्टोर करें
पालक को पानी में हल्का उबालकर फ्रीजर में स्टोर कर सकते हैं, इससे सब्जी का हरा रंग बना रहता है
आलू बैंगन जैसी सब्जियों को काटकर तेल से हल्की कोटिंग करके फ्रिज में स्टोर करें, सब्जी फ्रेश रहेगी
कद्दू, कटहल जैसी सब्जियों को काटकर उन पर नींबू का रस लगा कर फ्रिज में रख दें
सब्जियों को काटकर एयरटाइट डिब्बों में स्टोर करके फ्रिज में रखें
कटी सब्जियां रखने से पहले डिब्बे में कपड़ा या पेपर टावल बिछा दें, नमी के कारण सब्जी खराब नहीं होगी
बेहद खूबसूरत है नोरा फतेही का घर