अल्लु अर्जुन का 100 का करोड़ का बंगला अंदर से ऐसा दिखता है पुष्पा 2 से सिनेमा जगत में तहलका मचाने को तैयार अल्लू अर्जुन परिवार सहित काफी शानदार लाइफ जीते हैं अल्लु अर्जुन हैदराबाद के पाॅश इलाके जुबली हिल्स में महल जैसे बंगले में रहते हैं अल्लु अर्जुन का बंगला 100 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जाता है 2 एकड़ में फैले इस आलीशान बंगले में जिम, लॉन, स्विमिंग पुल और थिएटर सहित सब कुछ है अल्लु अर्जुन के घर का इंटीरियर भी काफी शानदार है, आरामदायक फर्नीचर और खूबसूरत पेंटिंग्स से घर सजाया गया है अल्लु अर्जुन के बंगले में बड़ा सा गार्डन एरिया है, जहां अक्सर उनके परिवार के सदस्य तस्वीरें क्लिक कराते हैं लाइफस्टाइल