रिश्ता लंबा चलाना है तो इन 6 बातों को माफ करना सीखें

अमर उजाला

Fri, 28 November 2025

Image Credit : istock

पार्टनर का बीता हुआ कल माफ करें, क्योंकि वो आपके आने से पहले का हिस्सा था।

Image Credit : Adobe

जिन झगड़ों को खत्म कर चुके हैं, उनकी बातें बार-बार मत दोहराएं, वरना दर्द लौट आता है।

Image Credit : Adobe stock

ग़ुस्से में निकली कड़वी बातों को दिल पर मत रखिए, उन्हें भुला दें।

Image Credit : Freepik

वो समय जब पार्टनर को सही-गलत का पता नहीं था, उसे समझिए।

Image Credit : Adobe stock

वो पल जब पार्टनर भावनात्मक रूप से उपलब्ध नहीं था, उसे भुला दें और साथी को माफ कर दें

Image Credit : Adobe stock

पैसे, नौकरी और फैसलों की गलतियां सीख का हिस्सा होती हैं, उन्हें माफ कर दें

Image Credit : Adobe

सच्चा प्यार वहीं बचता है, जहां सही होने का अहंकार नहीं, माफ़ करने की ताक़त बड़ी होती है।

Image Credit : Instagram

दिसंबर में जन्मे बच्चों के लिए परफेक्ट नाम

Adobe
Read Now