खुशहाल रिश्ते के लिए इन 6 बातों को जीवनभर करना पड़ेगा माफ पार्टनर का बीता हुआ कल माफ करें, क्योंकि वो आपके आने से पहले का हिस्सा था। जिन झगड़ों को खत्म कर चुके हैं, उनकी बातें बार-बार मत दोहराएं, वरना दर्द लौट आता है। ग़ुस्से में निकली कड़वी बातों को दिल पर मत रखिए, उन्हें भुला दें। वो समय जब पार्टनर को सही-गलत का पता नहीं था, उसे समझिए। वो पल जब पार्टनर भावनात्मक रूप से उपलब्ध नहीं था, उसे भुला दें और साथी को माफ कर दें पैसे, नौकरी और फैसलों की गलतियां सीख का हिस्सा होती हैं, उन्हें माफ कर दें सच्चा प्यार वहीं बचता है, जहां सही होने का अहंकार नहीं, माफ़ करने की ताक़त बड़ी होती है। लाइफस्टाइल