पुराणों से प्रेरित बच्चों के लिए यूनिक नाम ऋग्वेद से प्रेरित आरव नाम का अर्थ ध्वनि या गड़गड़ाहट से है देवांश शब्द का अर्थ दिव्य प्रकाश या भगवान का हिस्सा से है भोर या सवेरे को विहान कहा जाता है भगवान शिव को युवान कहते हैं, इनका अर्थ मजबूत या स्वस्थ होता है गार्गी माता दुर्गा का एक नाम है, गार्गी का वेदों को पढ़ने वाली पहली महिला थीं इसका अर्थ है जल से उत्पन्न या जल में होने वाला यानी कमल पृथ्वी, धरती या धरा को वसुंधरा कहते हैं लाइफस्टाइल