बच्चों को हिंदी सिखाने के फायदे बच्चों को हिंदी सिखाने का मतलब है उन्हें अपनी पहचान से जोड़ना। हिंदी से बच्चे भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त कर पाते हैं। हिंदी से आत्मविश्वास बढ़ता है और संवाद स्पष्ट होता है। शोध बताते हैं कि मातृभाषा में पढ़ने वाले बच्चों की सीखने की क्षमता और स्मरण शक्ति अधिक मजबूत होती है। हिंदी साहित्य, लोककथाएं और कहावतें बच्चों को नैतिकता और सांस्कृतिक समझ देती हैं। Gen Z को हिंदी सिखाना उन्हें केवल भारतीय नहीं, बल्कि संवेदनशील और संतुलित वैश्विक नागरिक बनाता है। भाषा खोने का अर्थ है इतिहास और परंपरा से दूरी। हिंदी बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़कर भविष्य के लिए मजबूत बनाती है। रिलेशनशिप