बच्चों का भविष्य संवारेंगी माता-पिता की ये आदतें

अमर उजाला

Fri, 29 November 2024

Image Credit : amar ujala

बच्चे अभिभावक को देखकर अनुसरण करते हैं इसलिए माता-पिता ऐसी आदतें अपनाएं जो बच्चों को बेहतर इंसान बनाए

Image Credit : Freepik

नियमों का पालन 

घर के दिनचर्या संबंधी नियम, जैसे सुबह जल्दी उठने और स्नान करने की आदतें बच्चों में माता-पिता से ही आती हैं
Image Credit : Freepik

समय का महत्व 

माता-पिता हर काम को समय पर करते हैं तो बच्चा भी समय का पाबंद बन सकता है और समय की कीमत समझता है
Image Credit : Freepik

जिम्मेदारी समझें 

रोजमर्रा की कुछ जिम्मेदारी बच्चों को दें ताकि वह अभिभावक का अनुसरण कर जिम्मेदारी उठाना सीखें
Image Credit : Freepik

स्वास्थ्य पर ध्यान 

माता-पिता यदि योग, व्यायाम या पैदल चलने की आदतें अपनाते हैं तो बच्चे उनका अनुसरण करेंगे 
Image Credit : Freepik

आहार संबंधी आदतें

माता-पिता अपने आहार और खान-पान की आदतों को बेहतर करते हैं तो बच्चे यहां भी उनका अनुसरण करते हैं
Image Credit : Freepik

तारीफ और पुरस्कार

माता-पिता को चाहिए कि वे अच्छे काम करने पर बच्चों  प्रशंसित और पुरस्कृत करें जिससे बच्चा प्रोत्साहित होगा
Image Credit : Freepik

धैर्य रखें 

बच्चे को पढ़ाते या कुछ समझाते वक्त माता-पिता धैर्य रखें, इससे बच्चे पर अतिरिक्त दबाव नहीं आता
Image Credit : Freepik

परिवार के लिए वक्त 

परिवार को वक्त देना और उनसे बातें शेयर करना भी बच्चों को परिवार से जोड़कर रखता है
Image Credit : Freepik

आदर करना 

बड़े ही नहीं बल्कि छोटे लोगों के सामने भी माता-पिता विनम्र रहें, इस आदत से बच्चा भी दूसरों का आदर करना सीखता है
Image Credit : Freepik

आभार और गलती मानना

गलती पर क्षमा मांगने और मदद करने पर धन्यवाद देने की आदत माता-पिता से बच्चों तक हस्तांतरित होती है
Image Credit : Freepik

क्या होती है टेन्योर्ड फ्रेंडशिप, जानिए इसके लक्षण

istock
Read Now