बच्चों का भविष्य संवारेंगी माता-पिता की ये आदतें बच्चे अभिभावक को देखकर अनुसरण करते हैं इसलिए माता-पिता ऐसी आदतें अपनाएं जो बच्चों को बेहतर इंसान बनाए घर के दिनचर्या संबंधी नियम, जैसे सुबह जल्दी उठने और स्नान करने की आदतें बच्चों में माता-पिता से ही आती हैं माता-पिता हर काम को समय पर करते हैं तो बच्चा भी समय का पाबंद बन सकता है और समय की कीमत समझता है रोजमर्रा की कुछ जिम्मेदारी बच्चों को दें ताकि वह अभिभावक का अनुसरण कर जिम्मेदारी उठाना सीखें माता-पिता यदि योग, व्यायाम या पैदल चलने की आदतें अपनाते हैं तो बच्चे उनका अनुसरण करेंगे माता-पिता अपने आहार और खान-पान की आदतों को बेहतर करते हैं तो बच्चे यहां भी उनका अनुसरण करते हैं माता-पिता को चाहिए कि वे अच्छे काम करने पर बच्चों प्रशंसित और पुरस्कृत करें जिससे बच्चा प्रोत्साहित होगा बच्चे को पढ़ाते या कुछ समझाते वक्त माता-पिता धैर्य रखें, इससे बच्चे पर अतिरिक्त दबाव नहीं आता परिवार को वक्त देना और उनसे बातें शेयर करना भी बच्चों को परिवार से जोड़कर रखता है बड़े ही नहीं बल्कि छोटे लोगों के सामने भी माता-पिता विनम्र रहें, इस आदत से बच्चा भी दूसरों का आदर करना सीखता है गलती पर क्षमा मांगने और मदद करने पर धन्यवाद देने की आदत माता-पिता से बच्चों तक हस्तांतरित होती है रिलेशनशिप