बेटी के जीवन के 4 स्टेज, हर अभिभावक को पता होने चाहिए ये चार स्टेज तय करते हैं कि आपकी बेटी कितनी आत्मविश्वासी, सुरक्षित और भावनात्मक बहादुर बनेगी। 0 से 3 साल में वह आपकी बाहों में सुरक्षा ढूंढती है, जिज्ञासु रहती है। इस दौरान आपको धैर्य और नरम हाथों से उसे थामना चाहिए, अपनत्व की आवाज अपनाएं 4 से 7 साल में वह आपकी दुनिया को जादू की तरह देखती है और आपको काॅपी करती हैं। इस समय आप खेलें, हंसे और समय दें, आपकी आंखों में उसे सम्मान, प्यार दिखना चाहिए 8 से 12 साल में उसे दोस्त, भावनाएं और स्वतंत्रता चाहिए। वह खुद को एक्सप्लोर करती है और लिमिट टेस्ट करती है आपका चाहिए कि उसकी बात का सम्मान करें, थोड़ा स्पेस दें, राह दिखाएं लेकिन जज न करें 13 से 20 साल में वह अपनी आवाज, मूल्य और पहचान बनाती है। आप भरोसा करें, उसके समर्थक बनें, सुने ज्यादा ज्ञान कम दें। लाइफस्टाइल