अमृता राव की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का राज फिल्म विवाह फेम अमृता राव की शादी आरजे अनमोल से साल 2016 में हुई थी। दोनों परफेक्ट कपल की लिस्ट में शामिल हैं, इसका कारण है उनके बीच की केमिस्ट्री व आपसी समझ। दोनों ही एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराने के लिए रेडियो पर प्रपोज से लेकर तारीफ करते रहते हैं। रिश्ता जीवन भर चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स को एफर्ट डालना पड़ता है अमृता और आरजे अनमोल अक्सर ही रील्स शेयर करके रिलेशनशिप टिप्स दिया करते हैं। अगर आप भी अमृता राव और आरजे अनमोल की तरह मजबूत रिश्ता चाहते हैं तो एक-दूसरे को समझें। रिलेशनशिप