अमर उजाला
Mon, 19 September 2022
कई बार पति लाख कोशिश करता है लेकिन पत्नी फिर किसी न किसी बात को लेकर नाखुश हो जाती है
आज हम ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपनी पत्नी को हमेशा खुश देख सकते हैं
This browser does not support the video element.
पति को पत्नी का साथ देना चाहिए, उसे अच्छे से समझना चाहिए, वहीं पत्नी का भी कर्तव्य है कि वो अपने पति को समझे और उसका सम्मान करे
पार्टनर को खुश और इम्प्रेस करने के लिए डेट याद रखना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन याद रखने और गिफ्ट देने पर पार्टनर को खुशी होती है
दुनिया की हर औरत चाहती है कि उसका पार्टनर उसके बुरे और खराब वक्त में हमेशा साथ हो, केयर करे और मुश्किल स्थितियों में साथ दे
This browser does not support the video element.
माना गया है कि महिलाएं अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए शॉपिंग करना पसंद करती है इसलिए, पति को अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग पर ज़रूर जाना चाहिए
शादी से पहले आपके कितने अफेयर थे और कितनी गलतियां की, इन सब के बारे में अपने पार्टनर को ज़रूर बताएं, झूठ बोलने से आपके रिलेशन और ज़्यादा खराब होंगे
This browser does not support the video element.
हर महीने सैलरी का कुछ हिस्सा पत्नी को अपने खुद के खर्चे के लिए दें, इससे उन्हें हर बार किसी काम के लिए पैसे की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
पत्नी की पूरी बात सुने बिना उसपर रिएक्शन ना दें, एक बार पूरी बात सुन लें और समझ लें तब रिएक्ट करें
बच्चों की परवरिश के बेस्ट तरीके