एयरपोर्ट डिवोर्स क्या है, जो ट्रेंड में है? संबंधों की दुनिया में अब एक नया शब्द तेजी से उड़ान भर रहा है Airport Divorce। यह कोई असल तलाक नहीं है, बल्कि रिश्ते को बचाने का अनोखा तरीका है। ब्रिटिश यात्रा लेखक ह्यू ओलिवर ने अपने अनुभवों से यह शब्द गढ़ा था। अक्सर कपल यात्रा से पहले छोटी- छोटी बातों पर झगड़ा कर लेते हैं। फ्लाइट टेक ऑफ से पहले थोड़ी देर अलग रहकर, अपनी मर्जी से वक्त बिताना एयरपोर्ट तलाक है। शोध बताते हैं कि हवाई यात्रा लोगों में चिंता और तनाव बढ़ाती है, वजह है लंबी लाइन, सिक्योरिटी चेक और देरी ऐसे में कपल्स के बीच झगड़ा आम बात है, लेकिन थोड़े पर्सनल स्पेस से रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं। हालांकि अगर आप बच्चों के साथ हैं या लंबी यात्रा कर रहे हैं तो एयरपोर्ट डिवोर्स काम का नहीं है लाइफस्टाइल