दफ्तर में बॉस का भरोसा कैसे जीतें? सकारात्मक रहें और काम के बारे में कभी शिकायत न करें निरंतर गुणवत्ता पूर्ण कार्य प्रदान करें मुश्किल समय में भरोसेमंद बनें अपने बाॅस की कभी बुराई न करें बॉस से समय-समय पर फीडबैक मांगे अपनी गलतियों को स्वीकार करें और उनसे सीख लें बाॅस से उनके लक्ष्यों के बारे में पूछें और उस दिशा में काम करें लाइफस्टाइल