ऋषभ पंत ने चार महीनों में घटाया 16 किलो वजन, जानें कैसे ऋषभ पंत ने वजन कम करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली और पौष्टिक आहार का सेवन किया रेस्तरां या होटल की बजाए घर का बना भोजन किया, जो कि कम तेल में तैयार होता था प्रतिदिन वह 5 मिली जैतून के तेल से तैयार भोजन का ही सेवन करते थे घर पर उनका पसंदीदा चिली चिकन बहुत कम जैतून के तेल की मदद से किया जाता है इसके अलावा उन्होंने अधिक कैलोरी वाली चीजें जैसे रसमलाई, फ्राइड चिकन और बिरयानी खाना छोड़ दिया ऋषभ पंत 8 घंटे की पूरी नींद लेते हैं और 11 बजे के बाद फोन या टीवी का उपयोग नहीं करते हैं लाइफस्टाइल