सामंथा रुथ प्रभु के हैदराबाद वाले घर की तस्वीरें सामंथा रुथ हैदराबाद के पॉश इलाके में रहती हैं,जहां उनका काफी आलीशान घर है डार्क कलर की दीवारों और वुडन वर्क इंटीरियर ने सामंथा के घर की खूबसूरती को बढ़ा दिया है घर में वुडन सीढ़ियां बनी हैं जो वॉल पेंटिंग से सजी हुई हैं उनके घर में आरामदायक और लैविश फर्नीचर सजे हुए हैं सामंथा के घर में जिम एरिया है, साथ ही बैक में ओपन स्पेस है, जहां वह योग व एक्सरसाइज करती हैं डार्क कलर की दीवारों के साथ डार्क रंग के फर्नीचर और पेड़ पौधों से लिविंग रूम को सजाया गया है लाइफस्टाइल