सामंथा रूथ प्रभु की लाइफ़स्टाइल किसी रॉयल सफ़र से कम नहीं एक छोटे शहर की लड़की से 110 करोड़ नेटवर्थ वाली पैन–इंडिया आइकॉन बनने तक उनकी कहानी मेहनत और जज़्बे की मिसाल है। हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनका 80 करोड़ का आलीशान मेंशन है। मुंबई में 15 करोड़ के सी–फेसिंग फ्लैट और हैदराबाद में 8 करोड़ के डुप्लेक्स की मालकिन हैं। उनके मिलियनियर गैराज में Mercedes, Range Rover, Porsche और BMW जैसी लग्ज़री कारें हैं। सामंथा सिर्फ अभिनेत्री नहीं, बल्कि सफल बिजनेसवुमन भी हैं। उनका फैशन ब्रांड "साकी" 2020 से पूरे भारत में पसंद किया जा रहा है। वह फिल्मों और ओटीटी से 3.5 करोड़ फीस व ब्रांड एंडोर्समेंट से 8 करोड़ सालाना कमाई करती हैं। उनके हाथ में 1.5 करोड़ की एंगेजमेंट रिंग सजी रहती है। लाइफस्टाइल