अंदर से ऐसा दिखता है सुनील शेट्टी का मुंबई वाला घर अभिनेता सुनील शेट्टी मुंबई के अल्टामोंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट में रहते हैं। यहां उनका एक आलीशान अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स है। सुनील शेट्टी के घर की सजावट सादगी, हरियाली के साथ माॅर्डन इंटीरियर के मिश्रण का नमूना है अपार्टमेंट की बालकनी में अभिनेता ने ढेरों पौधे लगाए हैं, जहां सुनील शेट्टी काफी वक्त बिताते हैं। घर का लिविंग एरिया वार्म वुड के रंग की संगमरमर फर्श और परिवार की तस्वीरों से सजा है सुनील शेट्टी के घर का सिटिंग एरिया बेहद खूबसूरत है, घर के फर्नीचर आरामदायक और क्लासी भी हैं लाइफस्टाइल