दिल्ली की इन जगहों पर भूलकर भी अकेले न जाएं कहा जाता है करोल बाग स्थित इस स्थान पर शाम के बाद अनजान पैरों के निशान दिखते हैं। चाणक्यपुरी के मालचा महल में महसूस होता है कि कोई आपको देख रहा है सीपी स्थित अग्रसेन की बावली में गहराई में जाने पर लगता है कि दीवारें सांस ले रही हैं धौला कुआं में वार सेमेट्री बनी है, यहां से गुजरने वालों का कहना है कि कुछ अजीब महसूस होता है लोगों को कहना है कि बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित खूनी दरवाजा में रोने की आवाज सुनाई देती है बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित इस किले में परछाइयां दिखाई देती हैं ट्रैवल