अमर उजाला
Tue, 23 November 2021
मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने ताजमहल जैसा घर अपनी पत्नी मंजूषा को गिफ्ट किया है
मीनार समेत पूरे घर का क्षेत्रफल 90x90 है,घर में 4 बेडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है, जिसे बनाने में 3 साल का लंबा समय लगा
घर में एक बड़ा हॉल, दो बेडरूम नीचे तो दो ही बेडरूम ऊपर हैं तो इनमें रखे फर्नीचर सूरत और मुंबई के कलाकारों ने बनाए हैं
ताजमहल जैसे इस घर को बनवाने वाले आनंद प्रकाश चौकसे को काफी दिक्कतें भी आईं लेकिन उनके खुद में अटूट विश्वास और तकनीकी टीम की मेहनत रंग लाई
खबरों के मुताबिक, ताजमहल जैसे बने इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवॉर्ड मिल चुका है
उत्तराखंड की घूमने लायक खूबसूरत जगहें