अमर उजाला
Sun, 28 December 2025
घूमने का शौक हर किसी को होता है, लेकिन अक्सर लोग ये सोचकर प्लान टाल देते हैं कि ट्रैवल करने में ज्यादा खर्च आएगा।
अगर आपका बजट कम है और आप सिर्फ 5 हजार रुपये में घूमने की सोच रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।
भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां कम खर्च में शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस लिया जा सकता है।
पहाड़ों की शांति हो या ऐतिहासिक शहरों की सैर, 5 हजार के बजट में भी घूमना पूरी तरह संभव है।
धार्मिक और एडवेंचर ट्रिप के लिए बेस्ट जगह ऋषिकेश को माना जाता है। यहां आश्रम स्टे और लोकल भोजन सस्ता मिलता है।
धार्मिक यात्रा करने का मन है तो वृंदावन–मथुरा जाकर नये साल का स्वागत कर सकते हैं
राजस्थान के इस शहर को लोकल ट्रांसपोर्ट, सस्ते होटल और फ्री दर्शनीय स्थल इसे बजट फ्रेंडली बनाते हैं।
कम खर्च में गंगा आरती, घाट और गलियों का अनुभव लेना है तो बनारस घूमने का प्लान लें
मुंबई के पास ये आसान ट्रेक बना देंगे 2026 यादगार