अमर उजाला
Thu, 29 January 2026
अगर आप भी इस Valentine Week को यादगार बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ गिफ्ट या फूल देने तक सीमित न रहें।
सही जगहों पर घूमने का प्लान बनाकर इस सप्ताह को और भी रोमांटिक और खास बनाया जा सकता है।
शिमला, मनाली, लोनावला जैसी जगहों पर पहाड़ों की ठंडी हवा और खूबसूरत नज़ारे रोमांस बढ़ाते हैं।
गोवा, अंडमान या कोवलम के बीच पर वॉक, सनसेट और वाटर एक्टिविटी का मजा लें।
दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में अच्छी जगह पर डिनर डेट पर जाएं या फिर कैफे हॉपिंग करें।
जयपुर, उदयपुर जैसी जगहों की शाही हवेलियों और किलों की सैर करें।
राजस्थान के डेजर्ट सफारी या उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी करें।
पार्टनर के साथ बाहर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ नई यादें बना सकते हैं और अपने रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं।
दिल्ली के बेहद पास हैं घूमने की ये जगहें