मुंबई के पास ये आसान ट्रेक बना देंगे 2026 यादगार नया साल भीड़भाड़ से दूर, पहाड़ों की खामोशी में शुरू करना चाहते हैं, तो मुंबई के पास मौजूद ये ईजी विंटर ट्रेक्स परफेक्ट हैं। राजमाची फोर्ट, लोनावला के पास लोहागढ़ दुर्ग, लोनावला के पास कर्नाला फोर्ट , परवेल के पास प्रबलगढ़ फोर्ट, पनवेल गोरखगढ़ फोर्ट ट्रैक, थाणे के पास मुंबई के पास कलावंती दुर्ग और माथेरान ट्रेल्स जैसे ट्रेक्स नए साल पर शुरुआती ट्रेकर्स के लिए आदर्श हैं। लाइफस्टाइल