बिहारी खाने के हैं दीवाने? इन शहरों में मिलता है देसी स्वाद बिहार का सिर्फ ठेकुआ ही लोकप्रिय नहीं है, यहां के शहर अलग-अलग स्वाद के लिए मशहूर हैं पटना जाएं तो लिट्टी चोखा जरूर खाएं नालंदा की सैर के दौरान खाजा का स्वाद लेना न भूलें गया जी की यात्रा पर हैं तो अनरसा का स्वाद जरूर चखें मुजफ्फरपुर की लीची तो देशभर में मशहूर हैं सीतामढ़ी में हैं तो बालूशाही पैक कराकर ला सकते हैं हाजीपुर जाएं तो चिनिया केले का स्वाद चखें भांगलपुर का तिलकुट पारंपरिक मिठाई है, जिसका स्वाद एक बार तो चखना बनता ही है ट्रैवल