ग्रेटर नोएडा में जलपरी देखने के लिए गई भीड़ ग्रेटर नोएडा में भव्य मेला लगा है, जिसमें झूले, खिलौने, गेम्स के साथ ही कई स्टॉल सजे हैं यहां एक मूर्ति चौक के पास विंटर कार्निवाल का आयोजन हुआ है। मनोरंजन के साथ ही आप यहां कपड़े, खिलौने, होम डेकोर और क्राफ्ट आइटम की खरीदारी कर सकते हैं। मेले में कई जगहों के स्थानीय व्यंजन और लजीज पकवान का स्वाद चख सकते हैं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है यहां दिखने वाली जलपरी इस कैंप का टिकट 100 रुपये में, जिसमें एक लड़की जलपरी बनी पानी में नजर आती है ग्रेटर नोएडा विंटर कार्निवाल का टिकट 30 रुपये प्रति व्यक्ति है। अगर आप मेला देखने जाना चाहते हैं तो सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से शेयर ऑटो या ई रिक्शा से एक मूर्ति चौक पहुंचे लाइफस्टाइल