हिमाचल प्रदेश में पहली बर्फबारी के साथ ही पहाड़ों की तस्वीर बदल जाती है। मनाली, कुफरी और सोलंग वैली बर्फ की सफेद चादर में लिपटकर किसी स्वप्नलोक जैसे दिखने लगे हैं। शिमला की सड़कों पर चीड़ के पेड़ बर्फ से ढक गए हैं और पूरा शहर पोस्टकार्ड सा बन गया है। डलहौजी और खज्जियार में बर्फ गिरते ही हर कोना फोटो-फ्रेम सा नजर आने लगा है। लाहौल-स्पीति में पहली बर्फबारी पहाड़ों की खामोशी को और रहस्यमय बना दिया है। ठंडी हवा, गिरती बर्फ और सफेद पहाड़ सैलानियों को अपनी ओर खींच लेते हैं। यही वह वक्त है जब हिमाचल असल मायनों में विंटर पैराडाइज़ बन जाता है। ट्रैवल