भारत के प्रसिद्ध हिंदी लेखकों से जुड़ी जगहों की करें सैर सफर की शुरुआत से वाराणसी करें, जो मुंशी प्रेमचंद और जयशंकर प्रसाद की जन्मभूमि है महादेवी वर्मा और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जन्मस्थली प्रयागराज हिंदी के और करीब लाएगी बिहार का बेगूसराय सिर्फ भोजपुरी, मगधी ही नहीं रामधारी सिंह दिनकर की हिंदी के लिए भी मशहूर है फणीश्वरनाथ रेणु की हिंदी को समझना है तो बिहार के पूर्णिया की सैर करें कुशीनगर में अज्ञेय सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन का जन्म हुआ था पंजाब में सिर्फ पंजाबी नहीं अमृता प्रीतम की हिंदी के करीब खुद को पाएंगे लाइफस्टाइल