भारी बर्फबारी में फंसे तो कैसे करें सुरक्षा?

अमर उजाला

Fri, 11 March 2022

Image Credit : social media

बर्फबारी के बीच रास्ता भटकने पर सबसे पहले अपने मन को शांत करें और हिम्मत रखें
 

Image Credit : social media

पहाड़ों पर जाते वक्त सूखी लकड़ियों को पास रखें, ताकि फंसने पर आग का इंतेज़ाम हो सके
 

Image Credit : social media

कपड़ों के गीले होने पर उन्हें तुरंत उतार दें और कुछ जरूरी एक्सरसाइज़ करके अपने शरीर को गर्म रखें
 

Image Credit : social media

हिमस्खलन में फंसने पर कोई ऐसी जगह तलाशें, जहां आप छिप सकें, साथ ही किसी बड़े डंडे को साथ रखें
 

Image Credit : social media

भारी बर्फ के बीच शरीर को क्रॉस बाइट से बचाने के लिए अपने हाथों और पांव की अंगुलियों को चलाते रहें, साथ ही अपने सिर को भी हिलाते रहें
 

Image Credit : social media

पानी की कमी पूरी करने के लिए बर्फ न खाएं, बर्फ को बोतल या किसी भी दूसरी चीज में भर कर अपने कपड़ों के अंदर छिपा लें, शरीर की गर्मी से पिघलने पर पानी पिएं
 

Image Credit : social media

होली मनाने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट

istock
Read Now