अमर उजाला
Fri, 25 February 2022
This browser does not support the video element.
ऊलुरू सेंट्रल ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में स्थित एक बहुत बड़ी चट्टान है
ऑस्ट्रेलिया में स्थित ऊलुरू को आयर्स रॉक के नाम से भी जाना जाता है
ऊलुरू 60 करोड़ साल पुराना है और ये लाल रंग की चट्टान बलुआ पत्थर से बनी हुई है
इस चट्टान में मौजूद लोहे के ऑक्सीकरण की वजह से इसका रंग हल्का भूरा या लाल है
जमीन से 348 मीटर ऊंची यह चट्टान करीब ढाई किलोमीटर जमीन के भीतर है
ऊलुरू की लंबाई 3.6 किलोमीटर, चौड़ाई 1.9 किलोमीटर और इसकी परिधि 9.4 किलोमीटर की है
साल 1873 में डब्ल्यू. जी. गोसे नाम के एक अंग्रेज ने उलुरु की खोज की थी
This browser does not support the video element.
1987 में उलुरु को यूनेस्को की वर्ड हैरिटेज साइट घोषित किया था
बलुआ पत्थर से बने होने के कारण इस चट्टान रंग सूरज की रोशनी पड़ने पर बदलता हुआ दिखाई देता है
सूर्य के बदलते कोण के कारण इस चट्टान के रंग भी कभी लाल, कभी नारंगी और कभी बैंगनी दिखते हैं
ऊलुरू आसपास करीब 783 वर्ग किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में माउंट ओल्गा नेशनल पार्क बनाया गया है
इस नेशनल पार्क में हर साल हजारों लोग घूमने आते हैं और पहाड़ी पर ट्रैकिंग भी करते हैं
खूबसूरत सेंट बेसिल कैथेड्रल