अमर उजाला
Fri, 11 March 2022
सोलो ट्रिप पर जाने से पहले घर के सदस्य को ट्रिप की जानकारी जरूर दें
सोलो ट्रिप का ये फायदा है कि आप अपने मर्जी और बजट के हिसाब से ट्रिप प्लान कर सकते हैं
आप हमेशा अपने फोन को चार्ज रखें और पावरबैंक तो जरूर साथ ले कर जाएं
बाहर जाते समय अपने पहचान पत्र को हमेशा संभालकर रखें और इसकी ओरिजनल कॉपी के साथ-साथ फोटोकॉपी भी रखें
ज्यादा कैश ले कर ट्रैवल करना सेफ नहीं होता है, इसलिए हमेशा अपने साथ डेबिट या क्रेडिट कार्ड जरूर रखें
ट्रिप पर जाते समय आप अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर बिलकुल ना करें
भारी बर्फबारी में फंसे तो कैसे करें सुरक्षा?