भारत की मीठे पानी की झीलें लोकटक झील सबसे लंबी झीलों में से एक है,यहां पर आप फ्लोटिंग आईलैंड भी देख सकते हैं यह झील मीठे पानी के साथ-साथ विभिन प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों के लिए भी फेमस है डल झील सबसे लोकप्रिय मीठे पानी की झील है, यहां आप फ्लोटिंग मार्केट, मुगल गार्डन जैसी कई जगहों में जा सकेंगे इस झील पर कई वॉटर स्पोर्ट्स खेले जाते हैं,जैसे कि वॉटर स्कूटर राइड, तैराकी और नौका विहार मीठे पानी की इस झील को नैनीताल की सुंदरता का केंद्र बिंदु कहा जाता है इस झील के दिलनुमा आकार की वजह से इसे हार्ट ऑफ द वर्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है travel