चामरेल में सात रंगीन रंग की धरती देखी जा सकती है और इस अनोखी चीजों को देखने के लिए अकसर कपल्स अपना हनीमून यहां प्लान करते हैं
Image Credit : pexels
ले मोर्ने बराबर
एडवेंचर के शौकीन कपल्स अक्सर इससे अपनी हनीमून डेस्टिनेशन चूज करते है, यहां आप ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं
Image Credit : istock
टैमरिंड फॉल्स
अगर आप ज्यादा एडवेंचर और रोमांच की तलाश में हैं तो आपको टैमरिंड फॉल्स में कैन्यनिंग करने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए
Image Credit : istock
ब्लू बे मरीन पार्क
अगर आप पानी के अंदर की दुनिया का अनुभव करना चाहते हैं तो यहां जरुर आए
Image Credit : istock
फ्लिक एन फ्लैक
यह मॉरीशस के सबसे शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है, जो सॉफ्ट सफेद-रेत, नीला समुद्र, शांत वातावरण और स्कूबा-डाइविंग, बोटिंक, क्रूजिंग जैसी एक्टिविटी के लिए काफी फेमस है
Image Credit : istock
कैसला पार्क
अगर आपको फारेस्ट लाइफ पसंद है तो यहां शेर के साथ घूमने से आपको जंगल के जंगली हिस्से को देखने का अद्भुत अनुभव मिलेगा