इन जगहों पर आप कर सकते हैं स्काईडाइविंग गुजरात में स्थित दीसा में स्काईडाइविंग करवाई जाती है और यहां स्काई डाइविंग से पहले आपको एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाती है तमिलनाडु के पुडुचेरी में स्काईडाइविंग के लिए कैंप अक्सर आयोजित किया जाता है स्काईडाइविंग के कैंप मध्य प्रदेश के सागर में स्थित ढाना में लगाए जाते हैं, आप यहां स्काईडाइविंग एंजॉय कर सकते हैं स्काईडाइविंग का आयोजन तेलंगाना के सेशन में भी किया जाता है और यहां आप अपनी स्काई डाइविंग करते हुए वीडियो भी बनवा सकते हैं कर्नाटक का मैसूर स्काई डाइविंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है और यहां स्काईडाइवर के साथ में दो प्रशिक्षक भी कूदते हैं महाराष्ट्र के आम्बी वैली में स्काई डाइविंग के लिए मुंबई में रहने वाले लोग जा सकते हैं और उसका लुफ़्त उठा सकते हैं travel